(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में दुर्गा पूजा के विशेष पहलू
समाजसेवी उदय शर्मा की भूमिका*: उदय शर्मा ने दुर्गा जी की आरती की, जो उनकी सामाजिक और धार्मिक सक्रियता को दर्शाता है।
स्थानीय भक्तों की भागीदारी*: महुली के स्थानीय भक्तों ने बढ़-चढ़कर पूजा में भाग लिया, जो सामुदायिक एकता को प्रदर्शित करता है।नवरात्रि का महत्व*: नवरात्रि के दौरान दुर्गा जी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जो शक्ति और साहस की प्रतीक हैं।ट्रांसफार्मर के पास आयोजन महुली ट्रांसफार्मर के पास पितरम सिंह के घर के निकट पूजा का आयोजन किया गया, जो स्थानीय स्तर पर धार्मिक आयोजन की परंपरा को दर्शाता है
सांस्कृतिक महत्व दुर्गा पूजा स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का हिस्सा है, जो सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देती है।
दुर्गा जी के प्रमुख रूप
– *शैलपुत्री*: नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होती है।
– *ब्रह्मचारिणी*: दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा।
– *चंद्रघंटा*: तीसरे दिन चंद्रघंटा की पूजा।
– *कूष्मांडा*: चौथे दिन कूष्मांडा की पूजा।
– *स्कंदमाता*: पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, जो महुली में मनाई गई । इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी उदय शर्मा, विकास रेलवे स्टाफ, नितेश कुमार, त्रिपुरारी सिंह, हिमांशु चौरसिया, गुलशन गोस्वामी,अनेक भक्त लोग उपस्थित रहे

















Leave a Reply