योगेंद्र मोरासिया रिपोर्टर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
सीताराम संकीर्तन में झूमे भक्त गण !!
चौरई :- नगर का वार्ड क्रमांक 06 में तिवारी परिवार द्वारा शुक्रवार को हथौड़ा रोड मे नवनिर्मित नागेश्वर मंदिर में श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग के साथ नागदेवता की प्रतिष्ठा पूजन कर स्थापना को गई ! तत्पश्चात शाम 6 बजे से श्री हनुमान जी महाराज के संरक्षण में सीताराम सम्राट श्री 108 महन्त महात्यागी बालकदास जी महाराज के सानिध्य में 24 घंटे का अखण्ड संगीतमय सीताराम संकीर्तन आरंभ हुआ ! जो शनिवार शाम 6 बजे तक निरंतर चलता रहा जिसका हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति आरती के साथ विराम हुआ !
रात्रि 8 बजे श्री नागेश्वर मंदिर में श्री महाकाल उत्सव समिति के द्वारा महाआरती की गई ! और भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया !
उक्त धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के हजारों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ! और सीताराम संकीर्तन में खूब झूमे