रिपोर्ट ललित नामदेव
दि.16/03/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर
*प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की*
बानपुर । आगामी लोकसभा चुनाव की शनिवार से आचार संहिता लागू हो गई। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पुलिस बल व विद्युत विभाग के साथ शाम को कस्बा बानपुर में राजनीतिक दलों के झंडे-बैनर,पोस्टर एवं होर्डिंग उतरवाने शुरू कर दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा के बस स्टैंड,महाराजा मर्दन सिंह चौराहा,मुख्य बाजार एवं अन्य स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर एवं दीवानों पर बने राजनैतिक चुनाव चिन्हों को साफ किया एवं लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र,नायब तहसीलदार धीरेन्द्र यादव, विद्युत अभियंता निश्चय वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश रजक,एस आई भूपेन्द्र कुमार,अनुज यादव,निखिल मलिक , महेश रजक सहित सम्पूर्ण पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा ।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट