सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली कि रिपोर्ट
कक्षा द्वादशी के भैया/बहिनों का हुआ दीक्षांत समारोह आयोजित
सुसनेर/ नगर के सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुसनेर में आज कक्षा-द्वादशी का दीक्षांत समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आचार्य श्री भैरू सिंह जी सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान जितेंद्र गेहलोत (प्राचार्य) मुख्य वक्ता के रूप में द्वारकादास जी लड्डा जिला प्रतिनिधि (आगर मालवा) के रुप में उपस्थित रहें ।
सर्वप्रथम अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया अतिथि का परिचय श्रीमान महेश जी जायसवाल द्वारा किया गया एवं अतिथि का स्वागत श्रीमान जितेंद्र जी कुशवाह एवं मनोज जी सोनी द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता के द्वारा दीक्षांत के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमान जितेंद्र जी कुशवाहा ने माना।
कार्यक्रम में श्रीमान रामबाबू जी त्रिवेदी, निर्मल कुमार जैन,श्रीमती सीमा राठौर दीदी, टीना राठौर दीदी, बुलबुल सोनी, ममता कानुडिया, स्वाति जैन दीदी, चेतना प्रजापति दीदी, उमा कारपेंटर, रोशनी माली, सूचना मीडिया प्रभारी मनोज सोनी ने दी आदि की सक्रिय भूमिका रही।