लोकसभा आम निर्वाचन: कलेक्टर-एसपी ने राजनीतिक दलों की ली बैठक…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,16 मार्च 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी।उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में निर्वाचन होना है।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा के अंतर्गत गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही का संपूर्ण क्षेत्र और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कोटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 64 तक का आंशिक क्षेत्र शामिल है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल,नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नामांकन की स्कूटनी 20 अप्रैल,अभ्यर्थियो द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल,मतदान की तिथि 7 मई और मतगणना की तिथि 4 जून 2024 निर्धारित है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 फरवरी 2024 को निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 2 लाख 51 हजार 431 है। इनमें 1 लाख 22 हजार 852 पुरूष मतदाता, 1 लाख 28 हजार 577 महिला मतदाता और 02 तृतीय लिंग मददाता शामिल हैं। जिले में मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 306 है।बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलो से आदर्श आचार संहिता के दायरे में गतिविधियां संचालित करने का आग्रह किया गया।पुलिस अधीक्षक ने राजनीतिक दलो से सभा, जुलूस में जाति,धर्म, व्यक्तिगत चरित्र,भड़काउ भाषण,शिष्टाचार के विरूद्ध भाषण नही देने की अपील करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की।बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से श्री अशोक शर्मा,भारतीय जनता पार्टी से श्री कुबेर सिंह सर्राटी,आप पार्टी से श्री अरविन्द कुमार हनवते एवं बहुजन समाज पार्टी से श्री अनिल कुमार भास्कर उपस्थित थे।