उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 32 शिक्षकों को सीडीओ व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं BSA ने किया सम्मानित
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर शुक्रवार को 11 बजे से सभागार जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 शिक्षकों /शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय व जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने समारोह का शुभारंभ डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। सीडीओ जागृति अवस्थी ने शिक्षक/शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।” उन्होंने कहा कि शिक्षक का योगदान बच्चों के सर्वांगीण विकास में अतुलनीय होता है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक, गुरु ही वो महत्वपूर्ण व्यक्ति है जो बच्चों को आगे बढ़ाने में अपना संपूर्ण योगदान देता है। इसलिए, गुरु को सदियों से पूजा जाता है और उनकी महिमा का बखान किया जाता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा कि “आज हमारे जनपद के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि इसी तरह परिश्रम करके आप लोग शिक्षा के क्षेत्र में सोनभद्र का नाम रोशन करते रहें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी हैं। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को आकार देता है, उसी तरह शिक्षक छात्र को योग्य नागरिक बनाते हैं। शिक्षकों द्वारा गढ़े गए विद्यार्थी ही स्वच्छ समाज और सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुत्व शक्ति ही ज्ञान से न्याय की ओर ले जाती है, इसलिए शिक्षक का पद गरिमामय और आदर्श का प्रतीक है।
इस अवसर पर अरविंद सिंह चौहान जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक,प्रधान लिपिक कमलेश कुमार यादव,वरिष्ठ लिपिक संतोष सिंह,सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।
एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवक्ता पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी प्रीति शर्मा ने किया।

















Leave a Reply