(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में मिलाद उन नबी का त्यौहार जुलूस के साथ बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बताते चलें कि मस्जिद से 8.00बजे जुलूस निकाला गया और पैगंबर मोहम्मद के जीवन के साथ कुरान की शिक्षा दी गई। अंजुमन कमेटी के सदर जनाब कलामुदीन सिद्धिकी ने बताया कि यह त्यौहार इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों का प्रमुख त्यौहार में एक है।इनका सीधा मतलब हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन है।इस दिन अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा पैगंबर मोहम्मद के जीवन और शिक्षाओं को याद करने को लेकर जुलूस निकाला जाता है तथा समारोह के कारण और मार्ग दर्शनीय कहानियां साझा करना है। इस दिन ईद जैसे त्यौहार की भांति एक दुसरे के गले लगाकर बधाईयां दी जाती है। जुलूस के साथ उपस्थित जनाब सिकन्दर हाफिज साहब,अंजुमन कमेटी पुर्व सदर जनाब रमीज आलम, जनाब सेकरार अहमद, जनाब सईयद अंसारी, डॉ बदरे आलम, डॉ अब्दुल कलाम, मैनुद्दीन,जसीम इत्यादि लोग उपस्थित रहे। साथ में सुरक्षा व्यवस्था में विंढमगंज थाना से उप निरीक्षक शेषनारायण पांडेय अपने दल बल के साथ लगे रहे।

















Leave a Reply