सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली कि रिपोर्ट
प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी ओर राजगढ़ सहित पूरे देश मे हमारा उम्मीदवार सिर्फ और सिर्फ कमल का फूल है- सांसद प्रत्याशी रोडमल नागर
सुसनेर। 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा द्वारा राजगढ़ सीट से तीसरी बार भी प्रत्याशी बनाये गए रोडमल नागर शनिवार की दोपहर में सुसनेर पहुंचे उन्होंने ने सोयत रोड स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि में राजगढ़ सीट से प्रत्याशी नही हु बल्कि आप सभी प्रत्याशी है प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी ओर राजगढ़ सहित पूरे देश मे हमारा उम्मीदवार सिर्फ और सिर्फ कमल का फूल है। में तो पार्टी की गतिविधि अनुसार निमित्त मात्र हु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार चार सौ पार का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री और भाजपा संगठन ने तय किया है उसे हम सबको जी जान लगाकर पूरा करना है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा किया है। चाहे बेघरबार को पक्का घर हो या 500 सालों से संघर्ष के बाद भव्य राममंदिर हो या धारा 370 हटाना हो या सीसीए लागू करना हो। हम सबको भी भारत को फिर से मोदीजी के विश्वगुरु बनाने के सपनो को साकार करने के लिए हर बूथ पर 370 मत पिछले चुनाव की अपेक्षा बढ़ाकर देना है। अब कोई कहेगा कि हमारे यहां तो 370 मतदाता ही नही है इसका मतलब ये नही है हमे 370 मत पार्टी के बढ़ाने बल्कि अबकी बार पार्टी का लक्ष्य है कि देश के 99 करोड़ मतदाताओं में से पार्टी को 51 करोड़ मत मिले ताकि विश्व मे संदेश पहुँच सके कि देश के हर वर्ग के मतदाताओं की पहली पसंद ओर भारी बहुमत नरेंद्र मोदी के साथ ही है। इसीलिए अबकी बार 51 प्रतिशत मतदाताओं के मत भाजपा को मिले इसीलिए हर बूथ पर पिछले चुनाव की अपेक्षा 370 मत बढ़ाने का लक्ष्य पार्टी ने हम सभी कार्यकर्ताओं को सौंपा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, लोकतंत्र प्रहरी संघ जिला संयोजक कैलाश नारायण बजाज, जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, सोयत मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह गुंदलावदा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ विष्णु भावसार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, मुकेश लोढ़ा, मण्डल महामंत्री पवन शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंदरसिंह कांवल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करणसिंह सिसोदिया, पूर्व सरपंच राधेश्याम सूर्यवंशी एवं देवीसिंह सिसोदिया, जिला मंत्री गिरजाशंकर राठौर व अर्चना जोशी, महिला मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि इंद्रा गर्ग, पूर्व पार्षद राकेश जैन मेडिकल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपा नेता अभिषेक बजाज, पार्षद प्रदीप सोनी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिजीत बजाज, जिला महामंत्री लखन सेन एवं सौरभ जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाज खान, युवा नेता हरिओम राठौर, रवि टेलर आदि के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल ने किया एवं आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने किया।
चित्र : सुसनेर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद रोड़मल नागर।