कटुता और नफरत फैलाई जा रही है ,प्रेम और समझदारी से दूर करना है – कादरी
गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महाधिवेशन तैयारी को लेकर महा संपर्क अभियान तेज, बैठके जारी

गंजबासौदा ।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन 27 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित करेगा ।इस महासम्मेलन में देशभर से हज़ारों लोगों की भागीदारी अपेक्षित है, जिसमें सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रमुख चेहरे शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर महा संपर्क अभियान व बैठक पूरे देश मे जारी है इसी के तहत गंजबासौदा मे गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने सिरोंज मे वाजिद कुरैशी पत्रकार , बाबू भाई ठेकेदार एवं शिबू भाई गद्दी , कुरवाई मे एडवोकेट असद नवेद हाशमी , मुमताज खान , महिला प्रकोष्ठ की तबस्सुम शफीक खान फतेहपुर मे काजी साहब सैयद शोएब हुसैन साहब सैयद जुबेर हुसैन काजी साहब पठारी मे एडवोकेट अजहर कुरैशी पचमा मे सैयद शादाब अली , उम्र खान, राजा हाफिज साहब , सैयद नदीम अली ने शमशाबाद मे रईस शाह नटेरन मे हाफिज रहमान साहब, विदिशा मे मोहसिन खान पठान , फिरोज राइन , कासिम कुरैशी, ग्यारसपुर हैदरगढ मे शकील अहमद खान साहब ने महत्वपूर्ण बैठके आयोजित की । नगर मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सैयद शफाकत हुसैन कादरी

ने सभी कार्यकर्ताओं को समाज में एकता, अखंडता, भाईचारा, मेलमिलाप और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी समाज में कटुता और नफरत फैलाई जा रही है, उसे प्रेम और समझदारी से दूर करना ही मंच का उद्देश्य है। महासम्मेलन का मुख्य एजेंडा और विषयों पर गहन चर्चा और संकल्प होगा: 1. शिक्षा और आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण – मुस्लिम समाज के बच्चों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगारपरक कौशल से जोड़ना।2. महिला सशक्तिकरण – मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक भागीदारी में अग्रणी भूमिका दिलाना। 3. राष्ट्रनिर्माण में मुस्लिम समाज की भूमिका – “भारत पहले” और “हिंदुस्तान बेस्ट” के मंत्र को आत्मसात करना। 4. वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन और सुधार – वक्फ की आय को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान में लगाना। 5. सामाजिक सौहार्द और भाईचारा – समाज में नफरत और कटुता को समाप्त कर मेलजोल और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देना। 6. रोज़गार और आत्मनिर्भरता – स्वरोज़गार, स्टार्टअप्स और व्यवसाय में मुस्लिम युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना। इस महासम्मेलन का उद्देश्य मुस्लिम समाज को मुख्यधारा से जोड़ते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना है। यह सम्मेलन सामाजिक समरसता, राष्ट्रहित और विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। इस अवसर पर इकबाल भाई भैयन मंसूरी बशीर खान बबलू भाई मंसूरी असलम खान शरीफ भाई तौफीक खान शाहरूख खान फरहान अली मोहम्मद अली खान साहब सैयद अकरम अली सैयद हसनैन मौजूद हुए।

















Leave a Reply