ग्रापए की सोनभद्र जिला बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय त्रैमासिक बैठक सविधि कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई। जिलामुख्यालय के एक होटल में आयोजित सभा बैठक में जिला स्तरीय सम्मेलन पर् गहन चिंतन करते वक्ताओं ने अपने सकारात्मक उद्गार अभिव्यक्त किये। जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने ग्रापए के जिला सम्मेलन के बाबत इसपर विमर्श हेतु अगली बैठक बुलाकर योजना रचना संबंधित उद्बोधन दिएतथा बैठक एजेंडा के जिला स्थाई समिति बिंदु पर कहा कि 4 अगस्त को हुई बैठक में पत्रकारों के हितार्थ तद्विषयक बिंदुओं को रेखांकित किया था। पत्रकार उत्पीड़न की कोई भी परिघटना सोनभद्र में नहीं घटित होने की बात तथ्य सभा मे सामने नहीं आने पर इस विषय पर कोई परिचर्चा नहीं हुई। पत्रकारों के दुर्घटना बीमा विषयक तथ्य पर संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने भावोद्गार प्रकट किये। एजेंडा में कोई अन्य बिंदु सामने न आने पर सभा का समापन किया अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने।
बतौर अतिथि मंच पर मौजूद रहे संरक्षक एस0 पी0 तनेजा , उत्तम सिंह एवं मण्डल कार्यकारिणी के सोनभद्र सदस्य इनामुल हक अंसारी।
सभा बैठक में सोनभद्र की चारों तहसील के अध्यक्ष क्रमशः रॉबर्ट्सगंज तहसील अध्यक्ष विनोद मिश्रा, घोरावल तहसील अध्यक्ष बी0 एन0 यादव , ओबरा तहसील अध्यक्ष ईश्वरचन्द्र जायसवाल, दुद्धी तहसील अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा तथा जिला महामंत्री राजेश पाठक, जगदीश तिवारी, अमरेश चन्द्र , जिला कोषाध्यक्ष विजय अग्रहरि के साथ ही विधुशेखर मिश्रा, मनोज कुमार, वी0 पी0 गौतम, संतोष नागर, ज्ञानदास कन्नौजिया, दयाशंकर रौनियार, दीना शर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा , कमलेश विश्वकर्मा, राजवंश चौबे और अन्य पत्रकार गण , एसोसिएशन के पदाधिकारी , कार्यकारिणी के सदस्यतागणों की सभा में सार्थक समुपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन किया जगदीश तिवारी ने।

















Leave a Reply