Advertisement

नेशनल हाईवे 552-जी (इंदौर–कोटा राष्ट्रीय मार्ग) पर दर्दनाक सड़क हादसा – 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

 सोयत कलां (आगर मालवा)

नेशनल हाईवे 552-जी (इंदौर–कोटा राष्ट्रीय मार्ग) पर दर्दनाक सड़क हादसा – 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

सोयत कलां में सोमवार शाम करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 552-जी (इंदौर–कोटा राष्ट्रीय मार्ग) पर ओमकार होटल के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़े वाहनों के बीच से निकलते समय एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान लखन पुत्र भेरूलाल दर्जी (उम्र 18 वर्ष), निवासी ग्राम भ्याना, जिला आगर मालवा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही सोयतकलां पुलिस मौके पर पहुँची और शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां भिजवाया, जहाँ पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे किनारे दोनों ओर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। आज इसी लापरवाही के चलते एक मासूम ज़िंदगी खत्म हो गई।

यह हादसा क्षेत्रवासियों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है और यातायात व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!