दुर्गादास पूरे भारत के लिए वीरता और गौरव का प्रतीक थे: श्याम बिहारी जायसवाल
दुर्गादास राठौर किसी एक समाज के नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है: श्याम बिहारी जायसवाल
दुर्गादास राठौर जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, शोभायात्रा एवं मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। दुर्गादास जी का पूरा जीवन संघर्ष से जुड़ा रहा उनकी वीरता और पराक्रम के कारण दुश्मनों को हमेशा हार का सामना करना पड़ा, वह चाहते तो स्वयं राज्य सिंहासन पर बैठ सकते थे पर उनकी राष्ट्रभक्ति में उनको अमर कर दिया उक्त उद्गार राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दुर्गादास चौक पेंड्रा में कही।
दुर्गादास राठौर जयंती का शुभारंभ गौरेला के मरही माता मंदिर में अतिथियों के द्वारा पूजन अर्चना कर किया गया जहां से कार्यक्रम के अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची कार्यक्रम संयोजक बृजलाल सिंह राठौर समाज के अध्यक्ष कैलाश सिंह राठौर के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा बाईक रैली के साथ नगर गौरेला का भ्रमण करते हुए पेंड्रा नगर भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल दुर्गादास राठौर चौक पहुंची, जहां सभी अतिथियों के द्वारा दुर्गादास के प्रतिमा पर पूजन और भगवा ध्वज का रोहण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज के पीढ़ी को दुर्गादास जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र और देश को सबसे प्रथम रखा, वीर दुर्गादास पूरे राष्ट्र के गौरव थे! कार्यक्रम के मुख्यवक्ता आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव ने दुर्गादास जी के जीवन परिचय पर विस्तार से अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि आज हम जातियों में बटकर कमजोर हो रहे है हमें एकजुट होकर ताकतवर बनाना होगा, सभी माताओं को अपने बच्चों में राष्ट्रीय भावना जागृत करनी होगा तभी हमारे घरों में वीर दुर्गादास जैसे महापुरुष जन्म लेंगे! इस अवसर पर मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, योगी सुभाषनाथ ने भी अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया!

इस कार्यक्रम में समाज के सर्व हिन्दू समाज के समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक बृजलाल सिंह राठौर और आभार समाज के अध्यक्ष कैलाश राठौर ने किया।

इस अवसर पर तीरथ बड़गैया, मोटे लाल राठौर, कन्हैया सिंह राठौर, नगर पालिका परिषद गौरेला उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्याममणि राठौर, सरिता राठौर, श्याममिलन राठौर, कल्लू सिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, द्वारिका सोनी, गोपाल अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदासानी, संदीप जायसवाल, जीवन सिंह राठौर, गुड्डू महाराज, रामजी श्रीवास, भंवर सिंह, पवन पैकरा, शिवनाथ पैकरा, दिलीप यादव, अजय तिवारी, अनुपम गुप्ता, तापस शर्मा, भागवत राठौर, भूपेंद्र राठौर, विक्रम राठौर, लखन राठौर, रोहणी राठौर, हेमराज राठौर, दुर्गेश राठौर, गोलू राठौर, हितेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी एवं हिन्दू सनातन परिवार के लोग उपस्थित रहे।


















Leave a Reply