सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
गृह प्रवेश एवं शिव जागरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए शिव भक्त

सोनभद्र-(आरंगपानी)विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत आरंगपानी (झरइलटोला) में सोहर लाल प्रिंसिपल जी के यहां दिनांक 31/07/2025 दिन वृहस्पतिवार को गृह प्रवेश एवं शिव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल की टीम जयंत प्रसाद प्रिंसिपल, भगत सिंह शिक्षण संस्थान जामपानी के प्रिंसिपल संजय कुमार, कवरेज के रूप में खंजर संस्कार पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रामबाबू खंजर जी, नेपुरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक नवनीत लेखपाल जी, एवं शंकर प्रसाद व्यास जी की अगवाई में शिव जागरण कार्यक्रम संपन्न हुई। कार्यक्रम समापन के बाद सभी कलाकारों को सोहर लाल प्रिंसिपल जी द्वारा अंगवस्त्र देकर के सम्मानित किया गया।


जिसमें मुख्य रूप से डॉ राजू गुप्ता युवा समाजसेवी आरंगपानी भी शामिल हुये। शिक्षित एवं अनुभवी कलाकारों द्वारा एक से एक शिव भजन प्रस्तुत किया गया। जिससे सभी शिव भक्त भक्ति में लीन हो गये।















Leave a Reply