किसी भी व्यक्ति की क्षमता किसी से कम नहीं होती है हर व्यक्ति में क्षमता होती है
जिला संवाददाता राजेश पोरवाल रतलाम मध्यप्रदेश

रतलाम किसी भी व्यक्ति की क्षमता किसी से कम नहीं होती है हर व्यक्ति में क्षमता होती है किंतु जो अन्य से अलग व बेहतर होते हे इसलिए वह किसी भी क्षेत्र में चुने जाते हैं यह बात श्री गुरु तेग बहादुर अकैडमी के छात्रों के इनवेसचर सरेमनी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल संदीप अहलावत ने कही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में क्षमता होती है बच्चों को अपने जीवन में मित्रों का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए बच्चों को उनका सम्मान करना चाहिए जो उनके जीवन में किसी भी रूप में शामिल हैं कोई भी व्यक्ति छोटा अथवा बड़ा नहीं होता है एकेडमी प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि कर्नल अहलावत का समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ,सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री, प्रधान अध्यापिका कविता कुंवर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। मां सरस्वती की शबद गायन प्रीत कौर भामरा ने व सरस्वती वंदना नीलिमा चौधरी व रूचि चौहान ने प्रस्तुत की । बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।अतिथि स्वागत समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, समिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरु दत्ता, गगनदीप सिंह ,बंटी खालसा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री हेड मिस्ट्रेस कविता कुंवर , फहीम खान आदि ने किया। स्वागत उदबोधन देते हुए समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को जो जिम्मेदारी की जा रही है बच्चे उसका अच्छे से निर्वहन करें तथा अन्य बच्चों को भी प्रेरणा दें। प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्र पेनल के हेड बॉय मिलिंद राठौड़ हेड गर्ल प्रणीति शक्तावत, स्पोर्ट्स कैप्टन नमन तलोदिया व अर्पित राव, अग्नि हाउस कैप्टन जयादित्य सिंह राठौड़ दीपशिखा,
हेड मिस्ट्रेस कविता कुंवर , फहीम खान आदि ने किया। स्वागत उदबोधन देते हुए समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को जो जिम्मेदारी की जा रही है बच्चे उसका अच्छे से निर्वहन करें तथा अन्य बच्चों को भी प्रेरणा दें। प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्र पेनल के हेड बॉय मिलिंद राठौड़ हेड गर्ल प्रणीति शक्तावत, स्पोर्ट्स कैप्टन नमन तलोदिया व अर्पित राव, अग्नि हाउस कैप्टन जयादित्य सिंह राठौड़ दीपशिखा, उप कप्तान वैदिक हाडा व आध्या उपाध्याय , भास्कर हाउस कैप्टन अन्वेष लोधी व पूर्णिमा चत्तर, वाइस कैप्टन यथार्थ गोथवाल व ईशानी बिष्ट, आर्यभट्ट हाउस कैप्टन प्रथम पाल व सृष्टि सियार ,वाइस कैप्टन निश्चय राजावत व भक्ति पांडे,
रोहिणी हाउस कैप्टन दिव्येश मिश्रा व अन्वि लालन, वाइस कैप्टन धैर्य गांधी व प्रांजल चौहान को बैच , सेशे लगाकर तथा ध्वज प्रदान कर किया व पद की शपथ दिलवाई । समिति की ओर से अतिथि कर्नल अहलावत को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीमा भाटी ने किया आभार प्रदर्शन हेड बॉय मिलिंद राठौड़ व हेड गर्ल प्रणीति शक्तावत ने माना।

















Leave a Reply