पांढुर्ना जिले में यूरिया की काला बाजारी पर सख्ती–शिकायत पर तत्काल होगी कार्यवाही
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश

पांढुर्ना – जिले में लगातार मिल रही यूरिया की काला बाजारी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व न्यायाधीश प्रकाश भाऊ उईके ने दिल्ली से सीधे जिला कृषि अधिकारी श्री सिंह तथा जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा जी से वार्ता की। अधिकारियों ने बताया कि पांढुर्ना जिले के लिए 10,000 मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है, जिसमें से 30% निजी क्षेत्र को प्रदान किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी स्थान पर यूरिया की काला बाजारी नहीं होनी चाहिए और हर किसान को उचित दर पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या काला बाजारी की शिकायत सीधे “प्रकाश भाऊ उईके हेल्प ग्रुप” के निम्नलिखित सदस्यों से की जा सकती है:
संपर्क व्यक्ति:
1. श्री प्रकाश सीरसकर (पांढुर्ना)
📞 99774-70995
2. श्री संजय इरपची (नान्दनवाड़ी)
📞 89899-98877
3. श्री अशोक भुसारी (पांढुर्ना)
📞 99229-95904
शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
किसानों से निवेदन है कि वह उचित मूल्य पर ही यूरिया खरीदें, ब्लैक मार्केटिंग में शामिल तत्वों की पहचान कर उक्त हेल्प ग्रुप को सूचित करें।

















Leave a Reply