Advertisement

श्रावस्ती : सड़क हादसे में एक बालिका की मौत,चार लोग घायल।।

www.satyarath.com

००श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग००

satyarath.com

” उत्तर प्रदेश के ज़िला श्रावस्ती, के थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए “

श्रावस्ती ग्राम खैरिकलां निवासी बड़कऊ की पत्नी मालती देवी अपनी तीन तीन पुत्रियों माधुरी, डाली व नीलम के साथ गलकटवा में विजय कुमार उर्फ राकेश के घर आई थीं। शुक्रवार को विजय कुमार बाइक से इन सभी को वापस भेजने जा रहा था। भिनगा में दीवानी कचहरी के पास विजय ट्रक को पीछे से ओवरटेक करने लगा। इसी बीच सामने से आ रही कार के कारण वह बाइक से संतुलन खो बैठा और पलट गया। बाइक पर सवार माधुरी ट्रक की ओर गिरी और वह पिछले पहिये के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने माधुरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अन्य घायलो को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसमें से विजय की हालत गंभीर देखकर बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महिमनाथ उपाध्याय ने बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!