सोयत कला के शासकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित
शुक्रवार सत्यार्थ न्यूज़ लाइव से
मनोज कुमार माली सोयत कला

सोयत कला नगर में मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग के निर्देशानुसार नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान के अंतर्गत 17 जुलाई को शासकीय महाविद्यालय सोयत कला में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोयत थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा और सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
विद्यार्थियों को दिलाई गई नशा मुक्त रहने की शपथ एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पौधारोपण
सोयत कला नगर के थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें स्वयं व अपने परिवार को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के भविष्य, परिवार और समाज तीनों को प्रभावित करता है।
विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश बांसिया ने नशे से होने वाले आर्थिक व सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियो को बताया सहायक उप निरीक्षक दिनेश भदौरिया ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और स्टाफ को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। संचालन डॉ. सविता यादव ने किया।
इको क्लब की पहल “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत अतिथियों व प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में थाना स्टाफ से राकेश राठौर एवं महाविद्यालय के अजय प्रताप सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार सोनी, गंगाराम खन्ना, अतर सिंह, हर्षवर्धन राठौर, डॉ. हरिसिंह मीणा, बरखा सेन, गोपाल सेन, रोहित गुर्जर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह और डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देशन में यह राज्यव्यापी प्रयास नशामुक्त मध्य प्रदेश के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

















Leave a Reply