विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर विद्युत दर में बढ़ौतरी के विरोध में जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा विद्युत ऑफिस का घेराव
भानुप्रतापपुर कोरर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आहृवान पर जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानुप्रतापपुर के निर्देश पर जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा विद्युत दर में बढ़ौतरी के खिलाफ राज्य सरकार के इस निर्णय के विरोध में विद्युत ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी किया गया बिजली बिल का होली जलाया गया साथ ही कनिष्ठ उप अभियंता उसेंडी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया
जिला पंचायत कांकेर के पूर्व अध्यक्ष हेमंत धुरु जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में 10 पैसे से लेकर 20 पैसे प्रति यूनिट पर बढ़ौतरी किया गया है जो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ में अन्याय है जिसे तुरंत वापस लिया जाय साथ ही दो साल पहले पुराने मीटर उखाड़कर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाया गया था आज फिर इलेक्ट्रानिक मीटर उखाड़कर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा जिससे आम जनता को आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा इन आदेशों को सरकार तुरंत निरस्त करे और जनता को परेशान करना बंद करे*
*जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में सरप्लस बिजली उत्पादन होता है यहां की बिजली को दूसरे राज्य में बेचा जा रहा और यही की जनता को महंगे में बिजली खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है बार बार यह सरकार बिजली बिल में बढ़ौतरी कर आम जनता को परेशान कर रही है*
*इस अवसर पर जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी वरिष्ठ नेता रामकुमार शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल शिवा शुक्ला जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद जिला सयुक्त सचिव राघवेंद्र राजपूत पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सुनहेर गजेंद्र सेक्टरअध्यक्ष हिन्साराम भुरखुरिया सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदीप कोरेटी युवा नेता सुशांत राजपूत राजकुमार कोरेटी सुरेश राजपूत लिलेश साहू(गोलू)दिलीप नाग पुखराज कोसमा शब्बीर खान समरेश शोरी जनक टेकाम सिरदें राम नेताम प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे


















Leave a Reply