विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️ चिंगनार के ग्रामीण ने पक्की सड़क और आंगनबाड़ी भवन मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
कांकेर (अंतागढ़ ) आज ग्राम पंचायत आमागांव के आश्रित ग्राम चिंगनार के ग्रामवासियों के द्वारा आमागांव से चिंगनार से चिपोंडी तक पक्की सड़क और नवीन आंगनबाड़ी भवन की मांग लेकर विधायक महोदय जी और सांसद महोदय जी के पास गए थे ग्राम वासियों को आश्वाशन दिए हैं आगामी बजट में शामिल किया जाएगा जिसमें ग्राम पटेल नोहर सिंह मरकाम,गायता महेंद्र सिंह मरकाम, पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच पति कुंवर सिंह ध्रुव,वार्डपंच रामनाथ मरकाम ,सोनू ,सहदेव बरीत ध्रुव और समस्त ग्राम वासी

चिंगनार के ग्रामीण ने पक्की सड़क और आंगनबाड़ी भवन मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन


















Leave a Reply