Advertisement

रतलाम रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल का 39 वाँ पद ग्रहण समारोह

रतलाम रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल का 39 वाँ पद ग्रहण समारोह

जिला संवाददाता राजेश पोरवाल रतलाम मध्यप्रदेश

रतलाम रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल का 39 वाँ पद ग्रहण समारोह अजंता टॉकीज रोड स्थित सभागार में रोटरी क्लब मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, समाजसेवी जयंत बोहरा, सहायक मंडलाध्यक्ष रवि नाहर, पीडीजी अशोक तातेड के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में शुद्ध एवं प्रसन्न ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। सभा प्रारंभ करने की घोषणा ललित कांठेड ने की। अतिथियों व नव मनोनीत अध्यक्ष अमृत माँडोत व सचिव प्रवीण रामावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत अमृत मांडोत, प्रवीण रामावत,अखिलेश गुप्ता, रोहित रुनवाल, कमलेश जैन, पीयूष भंडारी, मीना मांडोत, शशि डांगी ,प्रतिमा गढ़वाल आदि ने किया। नवीन अध्यक्ष अमृत मांडोत को कमलेश जैन ने व सचिव प्रवीण रामावत को पीयूष भंडारी ने कॉलर व पिन लगाकर पदभार सौपा । अध्यक्ष सचिव व नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो संदीप पीपाड़ा, वीरेंद्र जैन, आशीष कीमती , अनिल बाफना, अखिलेश गुप्ता, यशवंत पावेचा, अमित शाह,विनोद मूणत आदि ने भी शपथ ली ।

शपथ अधिकारी अशोक तातेड ने सभी पदाधिकारी को शपथ दिलवाई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि सुशील मल्होत्रा ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर एक शक्ति छुपी हुई होती है जरूरत है उसे छुपी हुई शक्ति को जगाने की तथा उसका सही उपयोग करने की हमें शक्ति का सही उपयोग करना चाहिए तथा नागरिक म की व जरूरतमंदों की सहायता करना चाहिए। डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से कीजिए की सफलता शोर मचा दे कहने का मतलब है कि संगठन सदस्यों को परोपकार तथा सहायता के कार्य करना चाहिए जिससे व्यक्ति के मन को सुकून मिलता है तथा उत्तरदायित्व का बोध व आभास होता है। इस अवसर पर अतिथियों ने माइक्रो फाइनेंस के चेक वितरण, सरकारी स्कूलों को फर्नीचर प्रदान किया तथा लकी ड्रा निकाला। 15 नए सदस्यों ने रोटरी क्लब सेंट्रल की सदस्यता ली। क्लब की पत्रिका अभिव्यक्ति का विमोचन डॉ मिलिंद डांगे, प्रो मनोहर जैन व धर्मेंद्र लालवानी ने करवाया। इस दौरान श्याम विंचुरकर, राजेंद्र गादिया, अशोक पीपाड़ा ,अजय जैन, रोहित रुनवाल ,अनिल बाफना, प्रकाश कोठारी, राजेश जैन, बाबूलाल सेठिया, संदीप पीपाड़ा, जिनेंद्र जैन, अनिल सेठिया ,राकेश पोरवाल, हीरालाल डांगी, अभय मेहता सहित विभिन्न सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मनोहर जैन व धर्मेंद्र लालवानी ने किया आभार सचिव प्रवीण रामावत ने माना ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!