सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
इंदरगढ़ पुलिस ने पकड़े शातिर वाहन चोर ,02 मोटर साईकिल हुए बरामद।
थाना इंदरगढ़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 02 मोटर साईकिल बरामद की।
इंदरगढ़ कस्बे में कामद रोड पर सस्ते दामों में चोरी की मो.सा. बेचने की फिराक में खड़े शातिर चोर को दविश देकर गिरफ्तार किया।