सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनंत कुमार
बभनी में सुनहरा मौका पुनः बिजली से समबंधित समाधान दिवस

सोनभद्र -बभनी सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं कि दिनांक 17 जुलाई 2025 को सुबह 09 बजे से 05 बजे तक विद्युत महा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर (कैम्प) का आयोजन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बभनी पर किया गया है। जिसमें विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण अर्थात विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो सही किया जायेगा। और सरकार के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पूर्व में चलाएं जा रहे चरण बद्ध तरीके से लगे विद्युत बिल मे ब्याज में छूट का पंजीकरण कराने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को पुनः ब्याज छूट कर वास्तवीक विद्युत बिल जमा कराया जाएगा। कैंप में उपस्थित होने के लिए मीटर नम्बर, पुराना या नया रसीद पुराना या नया कनेक्शन संख्या अथवा खाता संख्या, मीटर का विडियो अवश्य लेकर ही आए अन्यथा लाभ से वंचित रह जायेंगे।
इसलिए आप सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर (कैंप) में पहले आए और समस्या का हल पहले पाए।
राष्ट्र हित मे बिजली बचाएं💡
विद्युत बिल जमा कराएं किश्तों में।
ताकि दरार पैदा ना हो रिश्तों में।।
बिजली बिल से है परेशान
तो मेगा कैंप है समाधान
मेगा कैंप में आइए, समाधान पाइए
अतः आप सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि कृपया इस संदेश को आगे बढ़ाते रहे क्योंकि हो सकता है कि आपके संदेश से किसी भी विद्युत उपभोकता को लाभ मिल जाये।
महेश कुमार
अवर अभियंता
बभनी/कुंडाडीह सोनभद्र
















Leave a Reply