जिला संवाददाता राजेश पोरवाल
रतलाम मध्यप्रदेश
रतलाम लायंस क्लब रतलाम समर्पण का अधिष्ठापन समारोह “संकल्प” सम्पन्न हुआ

जिसमें समर्पण क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में शिक्षाविद् , प्राचार्य डॉ श्वेता विनचुरकर,सचिव लायन रीता दीक्षित, कोषाध्यक्ष लायन कविता व्यास ने शपथ ग्रहण की।
लायंस क्लब रतलाम समर्पण के अधिष्ठापन
समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल सेक्रेट्री
MJF लायन योगेंद्र रूनवाल, संस्थापन अधिकारी प्रथम डिस्ट्रिक्ट वाइस गवर्नर MJF लायन जयप्रकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष लायन डॉ श्वेता विनचुरकर,रीजन चेयरपर्सन लायन प्रेमलता दवे, झोन चेयरपर्सन लायन अर्चना अग्रवाल,रीजन सेक्रेटरी लायन नीरज सुरोलिया,पूर्व अध्यक्ष लायन अनिता झालीवाल,पूर्व सचिव लायन सविता तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया के द्वारा लायन मेलविन झोन और साईं सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ। अतिथि सत्कार डा श्वेता विनचुरकर, अनिता झालीवाल, डॉ सुलोचना शर्मा, वीणा छाजेड़,सविता तिवारी,रीता दीक्षित,विनीता नागोरिया ,कविता व्यास ने किया ।
राष्ट्र गान एवं ध्वज वंदना सचिव लायन रीता दीक्षित ने , स्वागत उदबोधन अनिता झालीवाल ने दिया,क्लब का संस्थापन प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा कराया गया । इस अवसर पर त्रिपाठी ने उद्बोधन देते हुए बताया कि किस प्रकार संचालक मंडल को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है ,और फिर विधिवत शपथ विधि संपन्न कराई,नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ श्वेता विनचुरकर के द्वारा एक नवीन क्लब लियो क्लब रतलाम सृष्टि को स्पॉन्सर किया गया, सृष्टि के अध्यक्ष पद पर कुमारी नंदिनी भाल,सचिव लोरी कुंवर और कोषाध्यक्ष पद पर श्रेयांस सुराना को शपथ दिलाई। सुश्री विचुरकर ने क्लब प्रोजेक्ट को संजीवनी नाम दिय
जिसमें तन को पोषण,मन को सुकून और धरती को संतुलन देने संबंधित प्रोजेक्ट पर कार्य करने की बात कही गई।
मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी लायन योगेंद्र रूनवाल के द्वारा नए सदस्य को शपथ दिलाई गई और मार्गदर्शन प्रदान किया गया व कहा की सभी को संगठित होकर कार्य करना है और समाज के विभिन्न समुदाय से जुड़कर सेवा गतिविधियां करनी है,
रीजन चेयरपर्सन प्रेमलता दवे और झोन चेयर परसन अर्चना अग्रवाल ने उद्बोधन दिया , अतिथि परिचय MJF लायन वीणा छाजेड़ और लायन अमिता वर्मा ने दिया, संचालन लायन छवि नीलिमा सिंह ने किया।आभार सविता तिवारी ने माना।
लायन सुलोचना शर्मा द्वारा सिलाई मशीन ,लायन वीणा छाजेड़ द्वारा 550 कॉपियां और श्याम विनचुरकर द्वारा कुणाल प्रजापत बच्चे की वार्षिक फीस देने संबंधित सेवा गतिविधिया संपन्न हुई।
इस अवसर पर राजदुलारी रूनवाल, साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी के संचालक राकेश देसाई ,विनीता देसाई , मनोज जी मित्तल ,लायन गोपाल शर्मा ,लायन रवि बोथरा ,लायन सीमा बोथरा,रीजन सेक्रेटरी लायन नीरज सुरोलिया, विभिन्न लायंस क्लब से पधारे अध्यक्ष ,सचिव कोषाध्यक्ष और डिस्ट्रिक्ट चेयरपरसन उपस्थित थे।

















Leave a Reply