दादा भक्तों ने छिन्दवाड़ा, पाण्ढुर्णा और बैतूल जिले की पदयात्रा पूरी कर किया खण्डवा जिले की सीमा में प्रवेश
बारिश के साथ शुरू की ग्यारवें दिन की पदयात्रा
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश

पांढुर्णा – सांसद बंटी विवेक साहू और उनके साथ पदयात्रा कर रहे दादा भक्त तमाम परेशानियों के बाद भी दादाजी धूनीवाले के भजनों और गीतों में लीन होकर पिछलें 11 दिनों से लगातार पदयात्रा कर रहे है। सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों ने छिन्दवाड़ा, पाण्ढुर्णा और बैतूल जिले की पदयात्रा पूरी करते हुये खण्डवा जिले की सीमा में प्रवेश कर लिया है।
दादाजी धूनीवाले के धाम पहुचने की ललक दादा भक्त पदयात्रियों के हौसलों को कम नही होने दे रही है। सांसद श्री साहू और दादा भक्तों ने पदयात्रा के 11 वें दिन की सुबह कालीघोड़ी आश्रम से जब पदयात्रा के साथ चल रहे रथ में स्थापित मॉं नर्मदा के जल कलश और दादाजी धूनीवाले की पूजा अर्चना और आरती के बाद जब पदयात्रा शुरू की तो बारिश हो रही थी। इस दौरान सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी। रास्ते में बारिश तेज हो गई लेकिन दादाजी धूनीवाले के धाम पहुचने की ललक ने दादा भक्तों के कदम रूकने नही दिये। लगातार हो रही बारिश के बाद भी सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों ने अपनी पदयात्रा जारी रखी।

प्रतिदिन पदयात्रा में जुड़ रहे नये दादा भक्त
सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा निकाली जा रही छिन्दवाड़ा से खण्डवा तक की पदयात्रा में रास्ते में पड़ने वाले जिलों और गांवों और कस्बां से पदयात्रा में नये दादा भक्त पदयात्री शामिल हो रहे है। पदयात्रा में नये दादा भक्त पदयात्री शामिल होने से पदयात्रा में चल रहे पदयात्रियों के हौंसले और भी बुलंद होते जा रहे है। पदयात्रा के साथ चल रहे रथ में सवार मॉं नर्मदा के जल कलश और दादाजी धूनीवाले की जगह-जगह पर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है।
दादाजी के भजनों और गीतों के साथ खण्डवा की और बढ़ रहे दादा भक्त
छिन्दवाड़ा से लेकर खण्डवा तक की पदयात्रा के दौरान पदयात्रा के साथ चल रहे डीजे में दादाजी धूनीवाले के भजनों और गीतों का शिलशिला जारी है। इन्हीं भजनों और गीतों के सहारे जल्द ही दादाजी धाम पहुचने की ललक दादा भक्त पदयात्रियों के हौंसलो को बढाते ही जा रही है। दादाजी धूनीवाले के भजनों और गीतों की सु-मधुर ध्वनि दादा भक्त पदयात्रियों को थकने नही दे रही है। इस सु-मधुर ध्वनि के बीच दादा भक्त पदयात्री निरंतर अपनी यात्रा में आगे बढ़ रहे है।
पदयात्रा में शामिल रहे प्रमुख जन
पदयात्रा के दौरान 11 वें दिन पदयात्रा में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत रोशनी के सरंपच संतोष पटेल अपनी पंचायत के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पदयात्रा में शामिल हुये। पदयात्रा में भारिया जाती विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश अंगारिया,ग्राम आशापुर से अंकुर सिंग चौहान, गोविन्द शर्मा, विनय सिंग तोमर सहित अन्य ग्रामीणजन, खण्डवा से विनीत साहू, अभय साहू, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना ,भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, सोनू सरसवार, रमाकांत पटेल, मदन राय, रामप्रसाद कुमरे, नवीन बारस्कर, सौरभ ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, वरिष्ठ धर्मेन्द्र रघुवंशी ,वीरेंद्र ठाकुर , भाजपा नेता राजू नरोटे, दिनेशकांत मालवी, मोनू राय ,उद्योगपति रितेश जैन , वरिष्ठ व्यवसायी ऋषभ दुगड़,आशीष पटौदी, नितिन जैन , वतन उपाध्याय,सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में दादा भक्त पदयात्री शामिल थे।

















Leave a Reply