Advertisement

प्रतिभाशाली छात्र बी. प्रशांत नायडू का आईआईटी कानपुर में हुआ चयन, 

प्रतिभाशाली छात्र बी. प्रशांत नायडू का आईआईटी कानपुर में हुआ चयन, 

प्रारंभ से ही मेधावी रहे प्रशांत ने तेलंगाना बोर्ड परीक्षा से 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंकों से महारत हासिल कि थी।

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। नगर के प्रतिभाशाली छात्र बी. प्रशांत नायडू ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है उनका चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में संज्ञानात्मक विज्ञान विषय में शोध उन्मुख मास्टर डिग्री के लिए हुआ है, प्रारंभ से ही मेधावी रहे प्रशांत ने तेलंगाना बोर्ड से 12वीं की बोर्ड परीक्षा 97.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रिय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में इन्होंने डॉ. ललित कुमार मिश्र एवं डॉ. प्रज्ञेश कुमार मिश्र के सान्निध्य में शोध उन्मुख बीए ऑनर्स की परीक्षा अपने विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण की थी जिसके बाद वर्ष 2025 की गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 45 वां स्थान प्राप्त करते हुए साक्षात्कार उपरांत उनका चयन अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में उच्च अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए हुआ है विदित हों कि आईआईटी में कानपुर में संज्ञानात्मक विज्ञान विभाग ऐसा पहला विभाग है। जिसमें मन और मस्तिष्क का अध्ययन करने के लिए अत्याधुनिक शोध उपकरण हैं। विभाग में छात्रों को शोध के बारे में गंभीरता से सोचने और डेटा विश्लेषण दोनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें उच्च घनत्व वाले ईईजी, टीएमएस, उच्च नमूना दर आई-ट्रैकर, वीआर और एआर तकनीक, व्यवहार तकनीक और प्रयोगात्मक डिजाइन सहित कार्यप्रणाली पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी मिलता है। उनकी इस सफलता से नगर में हर्ष है वे व्यवसायी बी. राजेश्वर राव एवं बी. कृष्णा कुमारी के सुपुत्र हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!