पारुल राठौर हरिद्वार
कशिश का पॉवर लिफ्टिंग में दिल्ली में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पटका पहनाकर व मेडल पहनाकर किया सम्मानित
राष्ट्रीय संयोजिका व केंद्रीय सह मंत्री दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद सुश्री प्रज्ञा माहला दीदी ने जिला सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी कशिश जी को पॉवर लिफ्टिंग में दिल्ली में दूसरा स्थान प्राप्त करने के सुअवसर पर पटका पहनाकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसमें प्रांत संयोजिका पूजा लटवाल जी, जिला संयोजिका ममता पाण्डेय, प्रांत सह संयोजिका दुर्गावाहिनी डॉ हिमानी सैनी जी मौजूद रही।
साथ ही दुर्गावाहिनी वर्ग की शिक्षिकाएं श्रुति जी, चंद्रा जी, मुक्ति नैना, हिमाद्री मैथिली, दीपाली जोशी, दीपाली शुक्ला, कनक कौशिक, नेहा, मानसी, आकांक्षा सैनी एवं वर्ग प्रमुख ममता दीदी ने कशिश जी को शुभकामनाएं दी।