विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
पुलिस ने गुमशुदा 7 वर्षीय बच्ची को महज 30 मिनट में खोजकर परिजनों से मिलाया
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, एसडीओपी सिरोंज श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना सिरोंज प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज गीते के नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गठित टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को मात्र 30 मिनट में तलाश कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया।
दिनांक 05.07.2025 को नगर पालिका क्षेत्र सिरोंज से एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने की सूचना थाना सिरोंज को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
करीब 30 मिनट में मिली सफलता:
टीम ने स्थानीय नागरिकों से पूछताछ, आसपास के तीन सीसीटीवी कैमरे चेक करने और लगभग 50 राहगीरों को फोटो दिखाकर जानकारी लेने के बाद करीब 30 मिनट के भीतर बच्ची को हाथीथान मोहल्ला स्थित एक दुकान के पास रोते हुए सुरक्षित बरामद कर लिया। बाद में बच्ची को थाना लाकर उसके परिजनों को सौंपा गया और भविष्य में विशेष सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई।
महत्वपूर्ण भूमिका:
इस कार्य में थाना प्रभारी सिरोंज पंकज गीते के निर्देशन में उपनिरीक्षक स्मिता जैसवार, चीता आरक्षक आर. विष्णु एवं आरक्षक शैलेन्द्र की टीम ने त्वरित एवं समन्वित प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता के कारण बच्ची को सुरक्षित और शीघ्र परिजनों तक पहुंचाया जा सका।
उल्लेखनीय सफलता:
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में अब तक विदिशा पुलिस द्वारा 230 से अधिक गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है, जो पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और भरोसेमंद कार्यशैली का प्रतीक है।