Advertisement

प्रेस क्लब, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का निर्वाचन संपन्न,असद सिद्दीकी जिला अध्यक्ष एवं योगेन्द्र सिंह नहरेल बने सचिव,

प्रेस क्लब, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का निर्वाचन संपन्न,असद सिद्दीकी जिला अध्यक्ष एवं योगेन्द्र सिंह नहरेल बने सचिव,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रेस क्लब, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (पं.क्र.122202428187) के जिला पदाधिकारियों का निर्वाचन 3 जुलाई को विधिवत संपन्न हुआ। केंवची के विश्राम गृह में संपन्न हुये इस निर्वाचन में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार असद सिद्दीकी को प्रथम जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं सचिव पद हेतु मरवाही के पत्रकार योगेन्द्र सिंह नहरेल चुने गये। जबकि पेण्ड्रा के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण पाण्डेय उपाध्यक्ष बनाये गये। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद हेतु गौरेला के ज्ञानचन्द शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद हेतु अजीत गहलोत को चुना गया ।

निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व उपस्थित सभी पत्रकारों ने आदर्श आचरण संहिता एवं संकल्प पत्र का दृढ़ता से पालन करने की सहमति जताते हुए अपने हस्ताक्षर कर प्रेस क्लब गौरेला पेंड्रा मरवाही की सदस्यता ग्रहण की।

प्रेस क्लब के गठन पर पत्रकार साथियों ने खुशी जताई है। साथ ही जिले के सभी सक्रिय एवं नवोदित पत्रकारों एवं ग्रामीण पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारों को भी प्रेस क्लब से जोड़ने विशेष पहल करने का सुझाव भी दिया। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सप्रे ने संपन्न कराया और निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया । निर्वाचन पश्चात कार्यक्रम का संचालन अजीत गहलोत एवं आभार तापस शर्मा ने किया। आज संपन्न हुये चुनाव में मुरारीलाल रैदास, तापस शर्मा, सुहैल आलम, गौरव जैन, संजय अग्रवाल, अमित तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद सोनी, श्रीनिवास सुमेर, सौरभ अग्रवाल, राकेश राजपूत, उमेश अग्रवाल, वीरेंद्र पांडेय, कमाल खान, लक्ष्मीनारायण सरकार, तनवीर आलम, सूरज यादव, तपेश्वर चन्द्रा, चन्द्रसेन पाटस्कर, संतोष नामदेव आदि जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

पत्रकारों के हितों की लड़ाई हमेशा की तरह मजबूती से लड़ेंगे – असद सिद्दीकी 

पत्रकारों को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष असद सिद्दीकी ने कहा कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला घोषित होने के बाद से जिला प्रेस क्लब के गठन को लेकर निरंतर प्रयास चल रहा था। जिला प्रेस क्लब के गठन नहीं होने से जिला मुख्यालय में पत्रकारों को मीडिया गतिविधियों के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं संगठन नहीं होने से पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण, पत्रकारों के कार्यक्षेत्र में उनकी सुरक्षा भी चिंतनीय थी। जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अस्तितत्व में आने के पाँच साल बाद संपन्न हुये इस चुनाव से न सिर्फ गुणवत्ता युक्त पत्रकारिता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जिले के नवोदित पत्रकारों को सशक्त मंच भी मिलेगा। श्री सिद्दीकी ने कहा कि वे पत्रकारों के हक़ और उनके अधिकारों के लिए हमेशा की तरह तत्पर रहेंगे, आवाज़ उठाएंगे और मजबूती से लड़ेंगे।

प्रतिवर्ष 03 जुलाई को मनायेंगे प्रेस क्लब स्थापना दिवस,

नवनिर्वाचित जिला सचिव योगेन्द्र सिंह नहरेल ने प्रतिवर्ष 03 जुलाई को प्रेस क्लब स्थापना दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होनें पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी पत्रकार साथी प्रेस क्लब की गरिमा को बनाये रखने हेतु आज पारित आदर्श आचरण संहिता एवं संकल्प का दृढ़ता से पालन करेंगे।

प्रेस क्लब के गठन में तारीख, महीना और सरनेम का विशेष संयोग,

प्रेस क्लब के गठन में तारीख, महीना और सरनेम का विशेष संयोग रहा। क्योंकि नवगठित जिला के गठन की अधिसूचना का अविभाजित मध्यप्रदेश के राजपत्र में प्रथम प्रकाशन 03 जुलाई 1998 को ही हुआ था और आज 03 जुलाई को ही प्रेस क्लब, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का भी गठन संपन्न हुआ है। इसी तरह जिले से छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन पं. माधव राव “सप्रे” ने किया था और आज प्रेस क्लब, गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही के चुनाव को संपन्न कराने वाले निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार भी “सप्रे” हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!