दुगुकोदल विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत संकुल मंगहूर के माध्यमिक एव प्राथमिक शाला मंगहूर न्योता भोजन का आयोजन एवम पदोन्नत शिक्षक एवम नव नियुक्त शिक्षको का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन *
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मंगहूर में कक्षा छटवी और कक्षा सातवी के द्वारा कक्षा आठवीं के बच्चो के लिए विदाई कार्यक्रम का आयो जन किया गया । जिसमें सबसे पहले कक्षा सातवी के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत गाया गया , कक्षा आठवीं के बच्चो को गेम्स भी खिलाया गया जिसमे सभी का मनोरंजन हुआ । विदाई समारोह में कक्षा आठवीं के बच्चे अत्यंत भावुक हो गए थे । विदाई समारोह के बाद संकुल केंद्र मंगहूर के द्वारा नए शिक्षको के लिए वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नव पदस्थ शिक्षक श्री भूपेंद्र ओझा , देव कुमार माद्यमिक शाला मंगहूर ,श्रीमती सुलोचना रावटे बालक आश्रम मंगहुर ,सुश्री पूजा मंडावी प्राथमिक शाला बड़े पराली तथा संकुल में आये पदोन्नत शिक्षक श्री भुनेश्वर राणा प्रधानअध्यापक गुरवंदी, अशोक बेलसरिया प्रधानअध्यापक माध्यमिक शाला मंगहूर ,ममता जायसवाल, सुरतु जाड़े, दुर्गाप्रसाद साहू, मैनु नेताम, अतिथि शिक्षक मुकेश गावड़े, मकलेश जैन का संकुल के शिक्षकगणों के द्वारा सम्मानित किया गया। वेलकम में नए शिक्षक के साथ अन्य शिक्षको का परिचय करवाया गया । वेलकम के साथ ही संकुल से प्रमोशन होकर गए श्री कुंदन साहू को माध्यमिक शाला बहनापानी जाने पर उनके अमूल्य योगदान के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें विदा किया गया । इस कार्यक्रम के अंत में उच्च प्राथमिक शाला मंगहूर एवम प्राथमिक शाला मंगहूर के बच्चो को शिक्षको की ओर से न्योता भोजन कराया गया जिसमे उन्हे भात , दाल , पनीर की सब्जी , पापड़ , टमाटर की चटनी गाजर व ककड़ी सलाद का भोजन कराया गया । इस अवसर पर संतोष राठौर प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल मंगहूर, धेवरचंद मरकाम, राकेश पदमाकर, सरस्वती नेगी, जीविता हिडामे, दिनेश ठाकुर, रामेश्वर कैमरो,गजेंद्र ठाकुर एवम सदा कोरेटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने एवम आयोजन करने में अरुण कुमार साहू एवम चेतन साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कुमार साहू शिक्षक माद्यमिक शाला मंगहूर के द्वारा किया गया।
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट