अनियमित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा एसडीम भानुप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन
कांकेर भानुप्रतापपुर ,क्षेत्र में हो रहे अनियमित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा एसडीम भानुप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। कृषक ग्रीष्मकालीन फसल लेने को खड़े हैं। ऐसे में विद्युत कटौती समझ से परे है। एक तरफ सरकार सरप्लस बिजली का दावा करती है। दूसरी तरफ विद्युत कटौती करती है। यह समझ से परे है। यह विद्यार्थियों, किसानो, बेरोजगारों मजदूरों के साथ छलावा है ।शिवसेना कलेक्टर से मांग करती है अनियमित्त विद्युत कटौती बंद की जाए एवं लो वोल्टेज की समस्या को दूर की जाए अन्यथा आम जनता, किसान, मजदूर ,नौजवान ,बेरोजगार को सांथ लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट