Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* पहली बार घाना के दौरे पर पीएम मोदी, नेहरू, नरसिम्हा राव के बाद तीसरे प्रधानमंत्री; 5 देशों की यात्रा आज से शुरू

*2* ग्लोबल साउथ में भारत की धमक बढ़ाएगा पीएम मोदी का दौरा, रक्षा-कृषि समेत ऊर्जा पर होगी व्यापक बातचीत

*3* हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित व्यवस्था चाहते हैं’, क्वाड बैठक से चीन को जयशंकर ने दिया कड़ा संदेश, US को भी सुना दिया

*4* देश में कहीं पर भी दर्ज हो FIR,न्याय 3 साल में मिलकर रहेगा’, नए आपराधिक कानूनों के 1 साल पूरे होने पर बोले गृह मंत्री

*5* गृह मंत्री ने कहा कि ‘मैं पूरे भरोसा के साथ कह सकता हूं कि इसके बाद देश के किसी भी हिस्से में आप एफआईआर दर्ज कराएं, आपको न्याय तीन साल के भीतर मिल जाएगा। सरकार को यह सुनिश्चित करेगी।’ गृह मंत्री ने ये बातें तीन नए आपराधिक कानूनों के एक साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं

*6* भाजपा को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहम पड़ाव पार; 22 राज्यों में पूरे हुए संगठनात्मक चुनाव

*7* कर्नाटक कांग्रेस में सब ठीक है? पहले बयानों से बढ़ा सियासी पारा और फिर डीके शिवकुमार बोले- हम सब एक हैं

*8* बेंगलुरु में पार्टी विधायकों के साथ वन टू वन मीटिंग के बाद सुरजेवाला ने किया ऐलान, नहीं बदलेगा CM

*9* अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, जम्मू में LG मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखाई, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया

*10* तमिलनाडु का मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबूबकर सिद्दीकी 30 साल बाद गिरफ्तार, खुफिया सूचना के आधार पर पाई कामयाबी

*11* IND vs ENG दूसरा टेस्ट आज से, बर्मिंघम में कभी नहीं जीता भारत; शुभमन बोले- बुमराह पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे

*12* भारत की युवा टेबल-टेनिस खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक ने एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 14 वर्षीय दिव्यांशी इस चैंपियनशिप की अंडर-15 कैटेगरी में खेल रही थीं। अंडर-15 बालिका एकल खिताब जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। दिव्यांशी की ये स्वर्णिम सफलता इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि 36 वर्षों बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने ये खिताब जीता

*13* जेमिमा और अमनजोत की ताबड़तोड़ बैटिंग, भारत ने लगातार दूसरे T20 मैच में दी इंग्लैंड को पटखनी

*14* MP-UP समेत 11 राज्यों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में 11 जगह बादल फटा, 16 लापता; वाराणसी में गंगा मणिकर्णिका घाट तक पहुंची

*15* एलन मस्क की धमकी के बाद भी ट्रंप प्रशासन ने सीनेट से पास कराया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे टेस्ला सीईओ?
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!