सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-02.07.2025🕉️
✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
भारतीय ज्योतिष में गुलिक काल त्याज्य क्यों.?
यह कुछ कार्यों में स्वीकार्य भी माना गया है
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
__________________________________
आज दिनांक……………….02.07.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्…………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………दक्षिण
गोल………………………….उत्तर
ऋतु…………………………. वर्षा
मास…………………………आषाढ़
पक्ष………………………… शुक्ल
तिथि…..सप्तमी. मध्या. 11.59 तक / अष्टमी
वार………………………. बुधवार
नक्षत्र…….उ.फाल्गु. पूर्वा. 11.07 तक / हस्त
चंद्रराशि…………….. कन्या. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……… वरीयान. सायं. 5.45 तक / परिघ
करण…………… वणिज. मध्या. 11.59 तक
करण…… विष्टि(भद्रा)रात्रि.11.59 तक / बव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.46.17 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.24.48 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13.38.31
रात्रिमान……………………10.21.50
चंद्रोदय………………… 12.10.25 PM पर
चंद्रास्त………………… 12.13.04 AM पर
राहुकाल.अपरा.12.36 से 2.18 तक(अशुभ)
यमघंट…….प्रातः 7.29 से 9.11 तक(अशुभ)
गुलिक………… पूर्वा. 10.53 से 12.36 तक
अभिजित… .. मध्या.12.08 से 1.03(अशुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………… आज है।
दिशाशूल…………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न …………मिथुन 15°41′ आद्रा 3 ङ
सूर्य ………….मिथुन 16°11′ आद्रा 3 ङ
चन्द्र ..कन्या 7°19′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
बुध ……………. कर्क 12°0′ पुष्य 3 हो
शुक्र ……….. वृषभ 2°54′ कृत्तिका 2 ई
मंगल …सिंह 14°10′ पूर्व फाल्गुनी 1 मो
बृहस्पति ^ …मिथुन 10°50′ आद्रा 2 घ
शनि ……मीन 7°42′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …कुम्भ 27°43′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * सिंह 27°43′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मिथुन ……………. 05:46 – 06:51
कर्क ………………. 06:51 – 09:09
सिंह ………………. 09:09 – 11:23
कन्या……………. 11:23 – 13:36
तुला ………………. 13:36 – 15:53
वृश्चिक …………… 15:53 – 18:09
धनु ……………….. 18:09 – 20:14
मकर ……………… 20:14 – 21:59
कुम्भ ……………… 21:59 – 23:30
मीन ………………. 23:30 – 24:58*
मेष ……………… 24:58* – 26:36*
वृषभ ……………. 26:36* – 28:34*
मिथुन …………… 28:34* – 29:47*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ………………प्रातः 5.46 से 7.29 तक
अमृत……………..प्रातः 7.29 से 9.11 तक
शुभ.. ………….पूर्वा. 10.53 से 12.36 तक
चंचल……………अपरा. 4.00 से 5.42 तक
लाभ………………सायं. 5.42 से 7.25 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ……………. रात्रि. 8.43 से 10.00 तक
अमृत…………. रात्रि.10.00 से 11.18 तक
चंचल….. रात्रि. 11.18 से 12.36 AM तक
लाभ…..रात्रि. 3.11 AM से 4.29 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
11.07 AM तक—उ.फाल्गु—4——-पी
05.45 PM तक——-हस्त—1——–पू
12.25 AM तक——-हस्त—2——–ष
उपरांत रात्रि तक——-हस्त—3——–ण
__राशि कन्या – पाया रजत्____
________________________________
____आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. जारी
गुप्त नवरात्रि….. सप्तम्. (मां धूमावती पूजा)
अन्य व्रत……………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………… नहीं है।
दिन विशेष..आचार्य विद्यानंद सूरी पुण्यतिथि
दिन विशेष.. चौमासी अष्टाह्निका प्रारंभ(जैन)
दिन विशेष…….विश्व खेल पत्रकारिता दिवस
दिन विशेष………… अंतर्राष्ट्रीय UFO दिवस
दिन विशेष………… विश्व सहकारिता दिवस
पंचक…………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा) पूर्वा.11.59 से रात्रि 1.00* तक
खगोलीय……… .वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…. .पूर्वा. 11.07 से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………… .आज नहीं है।
_______________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
________________________________
आज दिनांक………………..03.07.2025
तिथि…………आषाढ़ शुक्ला अष्टमी गुरुवार
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. जारी
गुप्त नवरात्रि.. अष्टम्. (मां बगलामुखी पूजा)
अन्य व्रत……………………. नहीं है।
पर्व विशेष……………………..नहीं है।
दिन विशेष….. आकाशवाणी स्थापना दिवस
दिन विशेष…प्लास्टिक केरी बेग मुक्ति दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)मध्या.11.59 से रात्रि 1.00*तक
खगोलीय……… वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय…………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…..अपरा. 1.51 से रात्रि पर्यंत
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
भारतीय ज्योतिष में गुलिक काल त्याज्य क्यों.?
यह कुछ कार्यों में स्वीकार्य भी माना गया है।
गुलिक काल को ज्योतिष में अशुभ समय माना जाता है। इसे राहुकाल के समान ही माना जाता है, और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से बचना चाहिए।
गुलिक काल क्या है?
गुलिक काल, जिसे मांदी काल भी कहा जाता है सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच का एक निश्चित समय है, जो हर दिन अलग-अलग होता है. यह समय शनि देव के पुत्र गुलिक के प्रभाव में माना जाता है, और इसे अशुभ माना जाता है।
गुलिक काल में क्या न करें?
गुलिक काल में कोई भी शुभ कार्य शुरू करना उचित नहीं माना जाता है, जैसे कि
विवाह
विवाह जैसे महत्वपूर्ण संस्कार इस समय में नहीं करने चाहिए।
गृह प्रवेश
नए घर में प्रवेश करने के लिए भी यह समय अशुभ माना जाता है।
व्यापार शुरू करना
व्यापार या कोई नया व्यवसाय शुरू करने से भी बचना चाहिए।
यात्रा
यात्रा पर निकलने के लिए भी यह समय उचित नहीं है।
गुलिक काल में क्या कर सकते हैं?
हालांकि गुलिक काल को अशुभ माना जाता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए इसे उपयुक्त माना जाता है, जैसे
शारीरिक दंड
शारीरिक दंड देने या कठोर निर्णय लेने के लिए यह समय उचित माना जाता है।
रोग का उपचार
रोगों के उपचार के लिए भी यह समय उपयुक्त माना जाता है।
न्यायलयीन कार्यवाही
न्यायलयीन कार्यवाही या कानूनी मामलों के लिए भी यह समय उपयुक्त माना जाता है।
निष्कर्ष
गुलिक काल एक अशुभ समय है, और इस दौरान शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. यदि आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य करना है, तो गुलिक काल के अलावा किसी अन्य शुभ समय का चयन करना ही उचित होगा।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आपका जीवनसाथी आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको लाभ होगा। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। जब आपका जीवनसाथी सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाव बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबीयत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज किसी भी संभव चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। अपने जीवनसाथी के साथ के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज संभव है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका साथी वाक़ई सबसे बेहतरीन है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह संभव है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकती है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। संभव है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्रेम के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________


















Leave a Reply