सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
शेरुणा थाना क्षेत्र के गोपालसर की रोही में रविवार को एक युवक खेत में काम करते हुए डिग्गी में गिर गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। गोपालसर रोही के एक खेत में काश्तकार गांव कल्याणसर पुराना निवासी 37 वर्षीय मालाराम पुत्र जियाराम जाट रविवार दोपहर खेत में डिग्गी के पास काम करते हुए हादसे का शिकार हो गया। पैर फिसलने से युवक डिग्गी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई रामरतन ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया व मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंप दी है।