रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

डुमरी:झारखंड कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक हुई।बैठक में मुख्य रूप से नैक मूल्यांकन की तैयारी की समीक्षा की गई एवं जो कार्य लंबित हैं उसे इसी माह तक पूर्ण कर लिये जाने का निर्णय लिया गया।
प्राचार्य ने बताया कि, अगले महीने कॉलेज में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान के फैकल्टी आयेंगे स्थानीय समाजसेवी शिक्षाविद की भी सहभागिता होगी।ज्ञातव्य हो कि कॉलेज को नैक द्वारा प्रथम चक्र के मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्रदान किया गया था जिसे इस बार द्वितीय चक्र मे पुनः दोहराने का लक्ष्य रखा गया है।साथ ही कॉलेज के छात्र संगठन का निबंधन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा रिसर्च फंड हेतु प्रोजेक्ट बनाकर फंड उगाही हेतु सीएसआईआर से संपर्क करने की जिम्मेवारी सेल कोर्डिनेटर डा अमिता मिश्रा को दी गई।वहीं नैक कोर्डिनेटर डा सुजीत माथुर ने नैक तैयारी हेतु किए जा रहे प्रयास को संतोषजनक बताया और समर्पन भाव से किये जा रहे कार्य की सराहना की।बैठक में मुख्य रूप से नैक कॉर्डिनेटर सुजीत माकुर,प्रो मनोज सिंह, प्रो तालेश्वर नायक,प्रो उमाशंकर राय,डॉ अमिता मिश्रा,प्रो शंकर ठाकुर,प्रो राजेश प्रसाद प्रो मनोज तिवारी, कैलाश प्रसाद चौधरी,रवि कुमार सिन्हा,रामेश्वर महतो, निरंजना गुप्ता, राजेन्द्र कुमार,सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।


















Leave a Reply