विदिशा जिले के समीप थाना करारिया चौराहा पुलिस द्वारा हत्या एवं SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज, पति-पत्नी आरोपी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
दिनांक 28 जून 2025 को थाना करारिया चौराहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाला बरखेड़ा निवासी राजू अहिरवार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके भाई हल्केराम अहिरवार की हत्या कर दी गई है। मृतक का शव ग्राम के ही संतोष प्रजापति के घर स्थित कमरे में पाया गया।
दिनांक 27/28 जून 2025 की दरम्यानी रात डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाला बरखेड़ा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही रात्रि गश्त अधिकारी सउनि प्रेमराव भोंसले तथा चौकी प्रभारी उनि दिनेश प्रताप सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच में मृतक की पहचान हल्केराम अहिरवार निवासी बाला बरखेड़ा के रूप में हुई।
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रारंभिक साक्ष्यों एवं मृतक के भाई राजू अहिरवार की रिपोर्ट पर आरोपी रश्मि प्रजापति पत्नी संतोष प्रजापति एवं संतोष प्रजापति दोनों निवासी ग्राम बाला बरखेड़ा के विरुद्ध थाना करारिया चौराहा में अपराध क्रमांक 191/25 धारा 103 BNS, 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(VA) अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
आरोपी संतोष से पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक हल्केराम अहिरवार एवं रश्मि प्रजापति के बीच प्रेम संबंध थे, जिससे नाराज होकर पति संतोष प्रजापति ने रात्रि में पत्नी के साथ मिलकर हल्केराम की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने हेतु पति संतोष ने स्वयं ही डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी थी।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:
इस गंभीर हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना करारिया चौराहा प्रभारी निरीक्षक श्री जमीर काजी के नेतृत्व में संपूर्ण विवेचना की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों (पति-पत्नी) को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई एवं हत्या में उनकी संलिप्तता प्रमाणित होने पर विधिसम्मत गिरफ्तारी की गई। अग्रिम विवेचना जारी है।
सराहनीय भूमिका:
इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी करारिया श्री जमीर काजी, रात्रि गश्त अधिकारी सउनि प्रेमराव भोंसले, चौकी प्रभारी उनि दिनेश प्रताप सिंह सहित टीम द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ से कार्य कर प्रशंसनीय भूमिका निभाई गई।