सर्वसम्मति से आज के बैठक में योगेन्द्र सिंह नहरेल प्रेस क्लब मरवाही के नवनियुक्त अध्यक्ष बने,
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही पत्रकार संघ की बैठक दिनांक 29/06/2025 को वनविभाग मरवाही रेस्ट हाऊस में किया गया, जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से भूतपूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर योगेन्द्र सिंह नहरेल को मरवाही पत्रकार संघ का आगामी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित किया गया। वही इस बैठक में कई गंभीर विषयों पर भी चर्चा कि गई। जिसमें मुख्य रूप से बैठक में मरवाही पत्रकार संघ के सदस्यता को बढ़ाने एवं नए पत्रकार बंधुओं को संघ से जोड़ने के लिए नए पत्रकार साथियों से विधिवत आवेदन एवं सदस्यता शुल्क लेकर पत्रकार संघ कि सदस्यता प्रदान किया जाए, और साथ ही पत्रकारहित, पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सारे मरवाही पत्रकार संघ के साथियों को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से मरवाही पत्रकार संघ के संरक्षक मुरारी लाल रैदास, सचिव राजेन्द्र प्रसाद सोनी, संरक्षक वीरेंद्र पांडे, अमित तिवारी, पत्रकार साथी चंद्रसेन पटास्कर, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास सुमेर, मीडिया प्रभारी सूरज यादव, पत्रकार सीता पवन बनाफर सहित यह बैठक में संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहें।