विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर /कांकेर विधायक सावित्री मंडावी जी ने किया ग्राम चिल्हाटी में पटेल समाज भवन का भूमिपूजन
भानुप्रतापपुर विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी ने आज ग्राम चिल्हाटी में पटेल मरार समाज को 5 लाख का सामुदायिक भवन की सौगात दिया जिस पर पटेल समाज ने विधायक का आभार जताया*
*आज जिसका भूमिपूजन मुख्य अतिथि सावित्री मंडावी जी अध्यक्षता और विशिष्ट अतिथि जोन कांग्रेस अध्यक्ष कोरर अकरम कुरैशी जनपद सदस्य तेज़बती शोरी पूर्व सरपंच प्रतिभा सलाम महेश सलाम बुथ प्रभारी कोरर पुखराज कोसमा बुथ प्रभारी बैजनपुरी समरेश शोरी युवा नेता सुशांत राजपूत के गरिमामई उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया
*इस अवसर पर विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी ने कहा कि भवन एक बार बनता है मैं चाहती हु यह भवन भव्य और बढ़िया बने जो 5 लाख में नहीं बन पाएगा इसलिए समाज से भी थोड़ा थोड़ा योगदान कर इस भवन का निर्माण करे
जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने कहा कि चिल्हाटी में लगभग सभी समाज का भवन बन रहा है जो आसपास कही नहीं है मात्र एक या दो समाज का ही अपना भवन नहीं है जिन्हें भी हमारी संवेदनशील विधायक भविष्य में देंगी इसका पूरा भरोसा और विश्वास है
*जनपद सदस्य तेजबती शोरी ने पटेल समाज को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन में समाज के लोग बैठकर समाज के उत्थान के बारे में सोचें*
*इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिभा सलाम भोज पटेल महेश सलाम कृपा पटेल नागेश यदु तुलसी पटेल भारत गोटा अशोक पटेल कुसुम पटेल रमन पटेल सोहागा पटेल आदि उपस्थित थे