“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत बापचा वन खंड में हुआ पौधारोपण
कलेक्टर ने पेड़ों का महत्व बताकर इनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया
सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
आगर-मालवा, 28 जून।वनमंडल शाजापुर के अधीन वन परिक्षेत्र आगर मालवा के P-17 बापचा वन खंड में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, ग्रामीणजनों, पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षक/शिक्षिका एवं विद्यार्थियों, तथा वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा पौधारोपण कर जनसमूह को संबोधित किया गया। उन्होंने जल संरक्षण और वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा: “जल जीवन है, और वृक्ष जल का स्रोत, वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं, बल्कि वर्षा लाने और जल स्रोतों को बनाए रखने में सहायक होते हैं। माँ के नाम पर एक पौधा लगाना प्रकृति के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है।” वनमंडलाधिकारी शाजापुर द्वारा भी पौधारोपण किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा: “एक वृक्ष लगाना केवल हरियाली का विस्तार नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन देने की दिशा में उठाया गया कदम है।
वन विभाग इसके लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।” एसडीएम श्री मिलिंद ढोके एवं एसडीओ श्री फतेसिंह निमामा ने भी पौधारोपण कर अभियान में सहभागिता निभाई तथा जनसमूह को पर्यावरणीय जागरूकता हेतु प्रेरित किया। पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षक/ शिक्षिका एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई गई। शिक्षक /शिक्षिका ने बच्चों को वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी, आगर मालवा लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि:
“‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का उद्देश्य केवल वृक्ष लगाना नहीं, बल्कि लोगों में प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है। हर लगाया गया पौधा एक संकल्प है, जिसे जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।” इस अवसर पर वन विभाग के सुसनेर रेंज अधिकारी चंदरसिह पंवार, अनुसंधान रोपणी नर्सरी आगर प्रभारी रेंजर शितल कवाचे तथा उनके अधीनस्थ स्टाफ भी उपस्थित रहे और उन्होंने वृक्षारोपण कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपित किए और नाम-पट्टिकाएँ लगाई वन विभाग सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सहभागी बनें एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।