सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
सेरूणा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में गुरुवार को आई बारिश के बाद करीब 40 मकानों में करंट दौड़ गया। जिसमे एक साथ बैठी चार महिलाएं करंट की चपेट में आ गई और एक विवाहिता जस्सू कंवर की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। परिजनों ने कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यहां हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर मृतक के परिजन पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। साथ ही बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है। परिजनों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।



















Leave a Reply