रिपोर्टर सुधान्शू गोस्वामी
15/03/2024
दतिया
दतिया से रिपोर्ट कुशल श्रमिक और उनके आश्रित होंगे कुशल मज़दूरों को कौशल प्रशिक्षण, सीख रहेे कम्प्यूटर सेडमैप द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में तीन हजार श्रमिकों को निःशुल्क प्रशिक्षण उद्योगों में सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब श्रमिकों और उनके परिवार के आश्रितों को निःषुल्क कम्प्यूटर सिखाया जा रहा है। प्रदेश के श्रमिक और उनके आश्रित अपनी रूचि के अनुरूप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम सीख रहे हैं। उन्हें इलेक्ट्रिशियन, फिटर मैकेनिकल और वेल्डिंग वर्क में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रकार का प्रशिक्षण मध्यप्रदेश के तीन हजार श्रमिकों एवं उनकेे परिवार के आश्रितों को प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि श्रमिक और उनके परिवार के आश्रितों का जीवन स्तर ऊॅंचा उठाने और आजीविका संवर्धन के लिए उन्हें निःषुल्क कौषल विकास प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा उद्योगों की आवष्यकता और मांग को देखते हुए विभिन्न ट्रेड्स में तीन हजार श्रमिकों को मार्च माह के अंत तक प्रषिक्षित कर दिया जाएगा।‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ की संकल्पना को साकार करने के लिए कुशल, उच्च कुषल कर्मचारियों की आवश्यकता की पूर्ति करने के उद्देष्य से सभी प्रषिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए साफ्टवेयर डेवलपमेंट ट्रेड में 600, डेस्क टॉप पब्लिषिंग (डी.टी.पी.) ट्रेड में 450 श्रमिकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। इसी के साथ ड्राफ्ट्स पर्सन सिविल वर्क में 450, इलेक्ट्रिशियन टेªड में 600, वेल्डिंग ट्रेड में 450 और फिटर ट्रेड में भी 450 इस प्रकार कुल 3000 श्रमिकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।