आज कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में रि0 ले0 जनरल योगेंद्र डिमरी उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला संवाददाता अनिल कुमार यादव फर्रुखाबाद

फर्रूखाबाद, 25 जून 2025, आज कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में रि0 ले0 जनरल योगेंद्र डिमरी उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की व निर्देशित किया कि बाढ़ से बचाव हेतु समीपवर्ती जनपदों में हुई बारिश की भी मैपिंग कराई जाए, बाढ़ से प्रभावित होने बाले क्षेत्रो में बच्चों को तैरना सिखाया जाये,

खतरे बाले स्थानों पर साइनबोर्ड लगवाये जाये, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोट एम्बुलेंस की तैनाती की जाये, स्कूलों में बच्चों को बाढ़ से होने बाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जाये, संचार के साधनों को ठीक रखा जाये, सभी सड़को को ठीक रखा जाये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रास्तो का डायवर्जन किया जाये, शरणालयो की स्थापना की जाये व उनमे जनरेटर की व्यवस्था की जाये, समय से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाये, बाढ़ से बचाव के लिये पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इसके पश्चात मा0 उपाध्यक्ष द्वारा अमृतपुर के बाढ़ से प्रभावित होने बाले क्षेत्रो का स्थलीय भृमण किया गया।
















Leave a Reply