सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्प्ताल में दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन की एक सुखद खबर आई है। यहाँ छैलूसिंह पुत्र गुमान सिंह,जो गत तीन महीनों से ACL (Anterior Cruciate Ligament) इंजरी व मेनिस्कस की समस्या से पीड़ित थे,इनका का सफल ऑपरेशन आधुनिक दूरबीन तकनीक उप-जिला चिकित्सालय श्री डूंगरगढ़ में किया गया। जो इस अस्पताल में पहली बार सम्पन्न हुआ। यह सफलता चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे स्थानीय मरीजों को अब बड़े शहरों की बजाय अपने ही क्षेत्र में उच्चस्तरीय इलाज उपलब्ध हो सकेगा। इस जटिल ऑपरेशन को हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश गोदारा एवं एनेस्थेटिक डॉ. ओ.पी. स्वामी की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीगोपाल राठी ने डॉ जगदीश गोदारा एवं उनकी टीम को इस जटिल ऑपरेशन की उपलब्धि के लिए संपूर्ण चिकित्सा टीम को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम आमजन की सुविधाओं हेतु हर प्रकार से सहयोग करने हेतु हमेशा तत्पर है निर्मल कुमार पुगलिया,सुशील सेरडिया,ललित बाहेती,संजय करवा,सुरेश भादानी ने चिकित्सकों की इस जटिल उपलब्धि के लिए बधाई दी ।



















Leave a Reply