डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान एवम् राष्ट्रवाद के प्रति समर्पण प्रेरणाश्रोत : विधायक प्रणव मरपच्ची
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला,पेंड्रा,मरवाही द्वारा जिला भाजपा कार्यालय गौरेला में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम् पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलंन एवम् वंदे मातरम से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र एवम् राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुये मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक महान नेता, शिक्षाविद् और देशभक्त थे। उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की और जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग संविधान और झंडे के विरोध में आवाज उठाई। उनकी बलिदान और राष्ट्रवाद के प्रति समर्पण आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भारतीय राजनीति में राष्ट्रवाद की विचारधारा को मजबूत किया और शिक्षा, संस्कृति, और सामाजिक सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उनकी शहादत 1953 में जम्मू-कश्मीर में हुई थी, जो आज भी याद की जाती है।जिला भाजपा अध्यक्ष लालजी यादव,किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर, जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के जिला संयोजक मथुरा सोनी ने भी महान शिक्षा विद,चिंतक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर विस्तार से बताते हुये उन्हें सच्चा देशभक्त बताया जिन्होंने अखण्ड भारत हेतु अपना बलिदान कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामन्त्री राकेश चतुर्वेदी ने एवम् आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के सह संयोजक छोटेलाल सोनी ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे,कुबेर सिंह सर्राटी, नीरज जैन, दिलीप यादव, द्वारिका प्रसाद सोनी,दयाचंद पोर्ते,संदीप जायसवाल, पवन पैकरा,अजय तिवारी,कमलेश यादव,अजय रजक, राजकुमार पुरी, डा. लुशनसिंग राठौर,दिनेश मरावी, भूधर सोनी, शिव शर्मा,आयुष मिश्रा,घनश्याम राठौर, निर्माण जायसवाल, जीवन सिंह राठौर, अरुण तिवारी हुकुम यादव, हेमराज राठौर,अजय राय,दिलेश्वर् सिंह राजपूत उपेंद्र शर्मा,,आदित्य गुप्ता, राम बहादुर सिंह कामता यादव आश्विन चतुर्वेदी रोहित गुर्जर आनंद साहू , दीपक शर्मा,जितेंद्र गुर्जर,रंजीत गुर्जर,जगमोहन सोनी,रजनीश तिवारी,गणेश यादव,हरेंद्र राठौर मनीष सोनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित थे।


















Leave a Reply