Advertisement

योग दिवस पर जागरूकता का संदेश, स्वस्थ जीवन के लिए परिवार के हर सदस्य को करना चाहिए योग -प्रणव कुमार मरपच्ची

योग दिवस पर जागरूकता का संदेश, स्वस्थ जीवन के लिए परिवार के हर सदस्य को करना चाहिए योग -प्रणव कुमार मरपच्ची

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा की जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब हर वर्ष विश्व भर में मनाया जाता है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस की मान्यता दी और इस दिन दुनिया के सभी देशों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। भारत के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है। यह 2015 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है। क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन इस दिन होता है और आध्यात्मिक सिद्धियों के लिए यह उपयुक्त समय होने के कारण इस दिन का चयन मोदीजी ने किया। सन 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था। हर वर्ष अलग-अलग थीम पर यह दिवस मनाया जाता है. सन 2025 की थीम: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है। राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर योग सत्र, शिविर, और कार्यशालाओं का आयोजन होगा। पूर्व की तरह ही स्कूलों, कॉलेजों, और कार्यस्थलों में योग कार्यक्रम होंगे,जिसमें सामूहिक योगाभ्यास और जागरूकता सत्र होंगे। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम जनता से निवेदन करते हैं कि सभी इस आयोजन से जुड़ें। योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। विधायक मरपच्ची ने कहा की योग दिवस पर आयोजित शिविरों, विद्यालयों, सामुदायिक केंद्रों और ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से लोगों को यह प्रेरणा दी गई कि योग कोई एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि इसे रोज़मर्रा की आदत बनाना चाहिए। यदि प्रत्येक परिवार योग को अपनाता है तो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव भी मजबूत होगी। अतः आज के दौर में यह आवश्यक हो गया है कि हम सब मिलकर इस प्राचीन भारतीय परंपरा को जीवन का हिस्सा बनाएं और “योगा फॉर वेलनेस” को अपनी दिनचर्या में स्थान दें। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष लालजी यादव,पूर्व अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर,जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल,जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी,किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर,नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे, मीडिया सह प्रभारी तापस शर्मा,जनपद अध्यक्ष शिवनाथ बघेल,रमेश तिवारी,मनीष श्रीवास, आदित्य गुप्ता सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!