Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी-ट्रम्प की फोन पर 35 मिनट बात, PM बोले- भारत ने ना मध्यस्थता स्वीकारी थी, ना स्वीकारेंगे; सीजफायर PAK के कहने पर हुआ

*2* ‘ना मध्यस्थता स्वीकारी थी, ना स्वीकारेंगे… पाकिस्तान की अपील पर रोका था ऑपरेशन सिंदूर’, फोन पर PM मोदी की ट्रंप को दो टूक

*3* पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी और साफ किया कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इसके परिणाम भुगतने होंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत अब आतंकवाद को प्रॉक्सी वॉर की तरह नहीं देखेगा, वह से युद्ध कार्रवाई की तरह देखता है।

*4* फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा एलान; ₹3000 का वार्षिक पास लाएगी सरकार, 15 अगस्त से होगा प्रभावी

*5* नितिन गडकरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक ऐतिहासिक पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा

*6* कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “आज खबर आई है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट कर फोन पर बात हुई। ट्रंप ने जो कहा और हमें जो बताया गया, उसमें जमीन आसमान का अंतर है। पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सबकुछ साफ करना चाहिए

*7* कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विदेश सचिव के बयान का झूठा करार देते हुए व्हाइट हाउस का पुराना ट्वीट साझा कर दिया। इसपर बीजेपी ने जब उन्हें घेरना शुरू किया, तो जयराम रमेश को मामला रफा-दफा करने के लिए माफी मांगनी पड़ी।

*8* देश को मिला पहला शैलो वाटर क्राफ्ट INS अर्णाला, महाराष्ट्र के किले से मिला नाम; उथले पानी में दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाकर डिएक्टिवेट करेगा

*9* PM मोदी क्रोएशिया के लिए रवाना, किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा, यहां 17 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं

*10* ट्रंप ने पूछा- क्या कनाडा से लौटते समय अमेरिका रुक सकते हैं; PM मोदी ने कर दिया इनकार

*11* यूपी में परिवार के 5 लोग कार में जिंदा जले, पुलिया से टकराई, नीचे गिरते ही आग लगी; बदायूं से दिल्ली जा रहे थे

*12* छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर 3 नक्सली लीडर ढेर, इनमें 40 लाख का इनामी गजरला, 1 करोड़ के इनामी चलपति की पत्नी अरुणा शामिल, सर्चिंग जारी

*13* राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गाय गौशालाएं सियासी तूफान की वजह बन गई है, ताजा मामला पाली जिले का है, जहां राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान ने बीजेपी को घेरने का मौका कांग्रेस को दे दिया है, मंत्री दिलावर ने एक बातचीत के दौरान कह दिया, मैं गौशालाओं के खिलाफ हूं, और फिर क्या, सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हड़कंप मच गया

*14* एअर इंडिया क्रैश: अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही भाई की अर्थी को दिया कंधा, विश्वास के साथ लंदन जा रहे थे अजय

*15* अब भारत में बनेंगे फाल्कन 2000 बिजनेस जेट, अनिल अंबानी की फ्रेंच कंपनी के साथ पार्टनरशिप, पहली बार फ्रांस के बाहर बनाया जाएगा

*16* वेदांता का ऐलान, शेयरधारकों को 2737 करोड़ रुपए बांटेगी कंपनी,वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून रखी है। यानी अगर आप डिविडेंड लेना चाहें तो 23 जून तक इस शेयर को खरीद सकते हैं। यह वेदांता लिमिटेड की ओर से चालू वित्त वर्ष में दिया गया पहला अंतरिम डिविडेंड है

*17* सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 81,445 पर बंद, निफ्टी 41 अंक नीचे 24,812 पर आया; फार्मा, IT, मेटल और मीडिया शेयर्स 1.3% तक गिरे

*18* एक हाथ पैरालाइज और सुनने में परेशानी, फिर भी कैसे 44 साल से ईरान की ‘सरकार’ हैं अयातुल्ला खामेनेई

*19* जंग की शुरुआत हो गई है, यहूदियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे’, ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई की इजरायल को खुली चेतावनी
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!