मोहपानी से बड़ागांव (तलैया) सड़क निर्माण को मंत्री परिषद ने दी मंजूरी..
मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से गाडरवारा के विकास को लगे पंख..
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के विकास को पंख लगे हैं और विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोहपानी से बड़ागांव (तलैया) तक की अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क, जो गाडरवारा को सीधे छिंदवाड़ा को जोड़ने का काम करेगी, उक्त सड़क के निर्माण को 14 मार्च को प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। उक्त सड़क के निर्माण को लेकर गाडरवारा क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। उक्त मार्ग एल-063 मोहपानी से बड़ागांव (तलैया) लंबाई 29.10 किलोमीटर, जिसकी लागत 40.75 करोड़ मय संधारण (रुपए 1.40 करोड़ प्रति किलोमीटर) है। प्रधानमंत्री जनमन योजना में 1 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर का प्रावधान है, जबकि उक्त सड़क के निर्माण में 1.40 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत आ रही थी। जिसे मंत्री परिषद के समक्ष विचारार्थ रखा गया और मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से आग्रह किया गया। जिस पर मंत्री परिषद ने संपूर्ण 40.75 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह मार्ग मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण द्वारा पूर्ण किया जावेगा। क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क को मंजूरी दिए जाने पर मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री परिषद के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री राव ने कहा है कि उक्त सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। इस सड़क के निर्माण से आवागमन सुविधाजनक हो सकेगा तथा क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जावेगा।
फोटो – मंत्री परिषद 1 व सीएम 2