विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़
कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 52 आवेदन
आवेदनों का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर 17 जून 2025/ जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पीएम आवास की राशि दिलाने, पेंशन दिलाने, अंत्योदय राशन कार्ड बनाने, नवीन धान खरीदी केन्द्र संचालित करने, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने, स्कूल मर्ज कराने, कृषि भूमि का पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, नलकूप खनन कराने, भवन मरम्मत कराने, सीसी सड़क तथा पुल-पुलिया निर्माण कराने, शासकीय भूमि आरक्षित करने, कृषि कार्य हेतु भूमि आबंटित करने, रिकार्ड दूरूस्त करने, त्रुटि सुधार करने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।


















Leave a Reply