सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.पत्नी ने पति पर लगाया दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप, कहा- शराब पीकर मारपीट करता है, मामला दर्ज पढ़े खबर
पत्नी ने अपने पति पर संगीन और गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामला क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान का है। इस संबंध में धीरदेसर पुरोहितान निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति पिछले लगभग 6 माह से एक दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध बना रखे है तथा आए दिन उसके व उसके बच्चों के साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि उसका पति उसे पिकअप से जान से मारने की धमकी देता है महिला ने बताया कि उसके पति ने उसकी संदूक का ताला तोड़कर 1500 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई अवतार सिंह को सौंप दी है।
2.घर से नगदी व जेवर लेकर गयी पत्नी किया दूसरा विवाह,पति ने करवाया मामला दर्ज
गांव सोनियासर गोगलियान निवासी महेंद्र पुत्र धुड़ाराम जाट ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी पर घर छोड़कर साथ में जेवर व नगदी लेकर जाने सहित एक व्यक्ति साथ दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया किया सोनियासर गोगलियान निवासी महेंद्र पुत्र धुड़ाराम जाट ने अपनी पत्नी धापूदेवी पुत्री जेठाराम जाट निवासी लालमदेसर बड़ा,नौरतराम पुत्र रेवंतराम जाट निवासी श्यामसर पूर्णाराम पुत्र रेड़ाराम जाट निवासी चहू,नागौर व दो तीन अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि 10 फरवरी को आरोपियों ने उसकी पत्नी का अपहरण किया, दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाकर दूसरा विवाह किया, साथ ही घर पर रखा हुआ धन भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच एएसआई मोहनलाल कर रहे हैं।


















Leave a Reply