विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर *बढ़ते क़दम” संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में समाजसेवी पप्पू मोटवानी का भव्य सम्मान,,,*
,,,,,,,,

काँकेर । विगत रविवार 15 जून को अखिल भारतीय स्तर की संस्था “बढ़ते क़दम ” ने छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध समाज सेवी संगठन “जन सहयोग ” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी का अपने तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में विशिष्ट समाज सेवाओं के उल्लेखनीय रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए हार्दिक अभिनंदन किया । उन्हें स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र आदि से विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के “बढ़ते क़दम ” संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे । काँकेर से मुकेश खटवानी तथा राकेश आहूजा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। “बढ़ते कदम” के सदस्यों द्वारा अजय पप्पू मोटवानी से समाज सेवा संबंधित कई प्रश्न पूछे गए और उनके यथोचित उत्तर प्राप्त कर अपने ज्ञान में वृद्धि की गई। सभी ने मोटवानीजी की सर्वाधिक उल्लेखनीय समाज सेवा अब तक 156 “लावारिस लाशों के क्रियाकर्म ” की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बढ़ते क़दम संस्था के जो पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित थे; उनके नाम इस प्रकार हैं :- सर्वश्री सुरेश रोच लानी , मुकेश सचदेव, किशोर पंजवानी, सुंदर बजाज, इंद्र कुमार, नंदलाल मूलवानी, सुनील नारवानी ,वसंत रोहरा, राजू तारवानी, अमर लखवानी, सुनील छतवानी, मनोहर गंगवानी , राजू झामनानी, सुनील पेशवानी, बंटी जुमनानी आदि समाज सेवकों के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर रायपुर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने अजय पप्पू मोटवानी तथा “जन सहयोग “की निशुल्क समाज सेवाओं की हार्दिक सराहना की। आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों से आए हुए बढ़ते क़दम के सदस्यों को 2025 तथा 26 में किस-किस समय पर अपनी संस्था के बैनर तले सामाजिक कार्य किए जाएंगे, इस संबंध में अनेक जानकारियां ,दिशा- निर्देशन तथा मार्गदर्शन दिए गए। वर्ष 2025 में अब तक सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यों हेतु सभी लोगों द्वारा काँकेर की टीम को हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया गया। “बढ़ते क़दम” के राष्ट्रीय अधिवेशन में अजय पप्पू मोटवानी के सम्मान हेतु उन्हें समाज बंधुओं तथा मित्र- मंडली द्वारा निरंतर बधाइयां तथा शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।


















Leave a Reply