पंचायत कर्मी का भ्रष्टाचार उजागर करने पर भड़का गाली गलौज की व एस सी एक्ट में फसाने का आवेदन दिया
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ संवाददाता सुसनेर
सुसनेर -जनपद सुसनेर की ग्राम पंचायत लोधाखेड़ी के ग्रामवासी को पंचायत रोजगार सहायक की भ्रष्टाचार को लेकर जनपद तथा कलेक्टर, कमिश्नर को शिकायत करना भारी पड़ रहा है। मामला ग्राम पंचायत लोधाखेड़ी में हुए शासकीय कार्य में गबन का जहां रोजगार सहायक गोपाल चौहान ने जनपद इंजीनियर की मिलीभगत से कपिल धारा कूप निर्माण कार्य, तलाई आदि कार्यों में रिश्वत लेकर कार्य करने का आरोप ग्राम निवासी हिम्मत सिंह ने लगाया तो रोजगार सहायक ने भी शिकायत कर्ता पर एस सी एक्ट में फसाने के लिए थाना सुसनेर में आवेदन देकर शिकायत वापस करवाने के दबाव बनाया। जिसकी जांच के शिकायत कर्ता ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है। यही नहीं रोजगार सहायक गोपाल चौहान व उसके साथियों के द्वारा समाचार का प्रकाशन करने वाले पत्रकार पर मारपीट, अन्य कोई घटना घटित करने की मोबाइल फोन के माध्यम से धमकी दी जा रही।